गोरखपुर के साथ लगते गीडा में प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के निर्माण की सूचना मिलने पर एसडीएम ने गीडा की छह फ़ैक्ट्रियों में छापेमारी कर करोड़ों का पॉलिथीन जब्त किया है। बुधवार को सहजनवा एसडीएम सरनीत कौर ब्रोका के नेतृत्व में एसडी ग्लास समेत 6 फैक्ट्रियों में छापेमारी की गई, इस दौरान काफी संख्या में प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं प्लास्टिक बरामद किए गए। एसडीएम सरनीत ने कहा कि काली पॉलीथिन सन में काफी संख्या में प्लास्टिक बरामद किया गया है, इनकी कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है। बरामद किए गए सामान की कीमत का आकलन किया जा रहा है। साथ ही सभी पॉलिथीन को जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। जिन प्लॉटों पर इन उद्योगों का संचालन हो रहा था उन प्लॉटों का आवंटन निरस्त कराया जाएगा।
एसडीएम ने गीडा में प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं प्लास्टिक फ़ैक्ट्रियों में छापेमारी