सिकरीगंज क्षेत्र के महदेवा बाजार तरैना पुलिया के पास सोमवार की रात में बदमाशों ने हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर पिस्टल और पांच हजार रुपये लूट लिया। पुलिस की गाडी देख लुटेरे बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और मंगलवार को दोनों लुटेरों को दबोच लिया। दोनों सगे भाई हैं।
सिकरीगंज क्षेत्र के भदार खास निवासी महेन्द्र यादव गोरखपुर में पल्स हास्पिटल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। सोमवार की रात में ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। महदेवा बाजार के तरैना पुल पर पहले से मौजूद युवकों ने महेन्द्र यादव को हाथ से इशारा देकर रोका। उन्होंने बाइक में पेट्रोल खत्म होने की जानकारी दी। महेन्द्र ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालने की कोशिश शुरू की इस बीच दोनों ने महेन्द्र यादव पर टूट पड़े। उन्होंने महेन्द्र की लाइसेंसी पिस्टल छीन कर उन्हें काबू में किया और पांच हजार रुपये भी जेब से निकाल लिए।
संयोग अच्छा ही था कि इस बीच पुलिस की जीप आती दिखाई दी। पुलिसवालों को देखकर बाइक छोड़कर बदमाश भाग निकले। पुलिस ने उनकी बाइक को कब्जे में लिया और महेंद्र यादव की तहरीर पर मारपीट और पिस्टल लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बाइक पर दर्ज नम्बर के आधार पर जल्द ही बदमाशों तक पुलिस पहुंच गई। सिकरीगंज थानाध्यक्ष जटाशंकर ने बताया कि बाइक नम्बर के आधार पर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया है। उनकी पहचान भदार खास निवासी विशाल व आकाश पुत्र राज कुमार गिरि के रूप में हुई है। दोनों ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है।